गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र के खुटहरगुरो जंगल मे अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद
Last Updated on May 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शनिवार को अहले सुबह गिरिडीह ज़िले के डुमरी थाना इलाके के खुटहरगुरो जंगल मे अज्ञात युवक का जला हुआ शव मिला। युवक कौन है और कहा का है। ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है।
जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ सुमित प्रसाद और डुमरी थाना प्रभारी भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गए। युवक के निचले हिस्से में कोई कपड़ा नहीं, तो उपर में शर्ट जला हुआ है जबकि गंजी का हिस्सा भी जला हुआ है। लिहाजा, पुलिस मानकर चल रही है की मृतक की हत्या कर उसके शव को जंगल में जलाकर फेंक दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।