विवाहिता को मारपीट कर नैहर के दरवाजे पर फेंका
Last Updated on June 28, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सदर प्रखंड के बदगुंदाखुर्द, गिरिडीह में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां शबनम परवीन को उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर हाथ-पैर बांधकर मायके के दरवाजे के पास फेंक फरार होने पर मायके वालों ने उसे सदर अस्पताल ले जाया है। उसका इलाज आईसीयू में जारी है।
शबनम की शादी बदगुंदाखुर्द के रहने वाले पति से हुई थी और आरोप है कि दहेज की मांग और शारीरिक हमले की शुरुआत 10 दिन बाद हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।