उसरी नदी पर सिरसिया-बरगंडा में पुराने के जगह बने नए पुल का सदर विधायक ने किया उद्घाटन
Last Updated on June 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शुक्रवार को गिरिडीह जिला अंतर्गत बरगंडा से सिरसिया को जोड़ने वाली बहु प्रतीक्षित उसरी नदी पर बनाए गए नए पुल का उद्घाटन विधिवत रूप से गिरिडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने किया।
सदर विधायक सुदीव्य कुमार सोनू बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वही मौके पर पूर्व विधायक लक्षमण स्वर्णकार, संजय शर्मा, लखन राम समेत इलाके के कई प्रमुख जाने माने लोग मौजूद थे। उद्घाटन से पूर्व सभी प्रमुख लोगों का अभिनंदन किया गया। उसके बाद विधिवत रूप से नारियल फोड़कर और शीलापट्ट हटाकर इस नए पुल (पुराना पुल) से विख्यात का महत्वपूर्ण पुल का उद्घाटन किया गया। बताया गया कि पहले इसका उद्घाटन गुरुवार 6 जून को ही होना था। लेकिन आचार संहिता की वजह से 7 जून को इसका उद्घाटन हुआ।
इस पुल के उद्घाटन होने से आसपास के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है। बताया गया की नदी के उस पर के कई गांवों को शहर से जोड़ने वाली यह बेहद महत्वपूर्ण पुल है। इसके नहीं रहने से लोगों को काफी समस्या आ रही थी जो अब नहीं होगा।