इंकलाबी नौजवान सभा (RYA) और आइसा के गावां तिसरी सयुंक्त प्रखंड़ कमिटी की बैठक सम्पन्न

0

Last Updated on April 1, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। प्रखंड़ अंतर्गत गावां में इंकलाबी नौजवान सभा RYA और आइसा की सयुंक्त प्रखंड़ कमिटी एवं अगुवा साथियों की बैठक गावां मुखिया कन्हैया राम के अवास पर सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव अशोक मिस्त्री एवं संचालन जिला कमिटी सदस्य संजय दास ने किया।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि गरीब गुरबों के आवाज सह धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव जी उपस्थित थे। बैठक में अगामी 5 अप्रैल को 2024 को गावां हटिया मैदान में छात्र युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायगा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महागठबंधन प्रत्याशी विनोद सिंह और पार्टी के पूर्व विधायक राजकुमार यादव होगें और बैठक में छात्र नौजवानों के सवाल और संगठन विस्तार की योजना बनाई गई।

जब से NDA की मोदी सरकार आई हैं तब से इस देश के अंदर लगातार दलितों, अकलियतों, आदिवासीयों, मजदूरों, छात्र नौजवानों एवं महिलाओं पर लगातार हमले तेज हुए हैं: राजकुमार यादव

बैठक को संबोधित करते हुए गरीब गुरबों के आवाज सह धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि मोदी जी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं,उनके शासन में उनके विधायक और सांसद बलात्कार केस में आजीवन करवास में सजा भुगत रहे हैं। उन्होने कहा की ज्यूडिशल कस्टडी में वैसे लोगों की हत्या किया जा रहा है जो इसके पहले एमपी और एमएलए थे।

आज देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में हैं।वहीं उन्होने कहा की दस साल रविन्द्र राय और अन्नपुर्णा देवी कोडरमा का सांसद रहें लेकिन जो कोडरमा का मूल मुद्दा रहे मायका, ढिबरा, शिक्षा, स्वस्थ इन सब मुद्दों पर कोडरमा लोकसभा सांसद पुरी तरहा से फिसडी और निकम्मे साबित हुए हैं। आज 70 साल बित जाने के बाद भी गावां तिसरी में एक भी डिग्री काॅलेज नहीं हैं।

मौके पर गावां प्रखंड़ सचिव नागेश्वर यादव, तिसरी प्रखंड़ सचिव जयनारायण यादव, जिला कमिटी सदस्य मुन्ना राणा, सकलदेव यादव, जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी, आनंदी यादव, प्रदीप यादव, रंजीत राम, सुरेश चौधरी, मनोज सिंह, नरेश राणा, रोहित कुमार, लालू यादव, जागो मरांडी, उदय मुसहर, जावेद अंसारी, लालो भुइयाँ, सुधीर भुइयां, पिंटु कुमार समेत सैकड़ों नौजवान शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *