लचर बिजली व्यवस्था के सुधार को ले जिप सदस्य ने विभाग को दी चेतवानी
Last Updated on June 15, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। लचर बिजली व्यवस्था को सुधार करने को ले जिप सदस्य ने विभाग को दी चेतवानी गावां दक्षिणी भाग के जिप सदस्य रजिया खातून ने लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर कर कहा कि क्षेत्र में बिजली की लचर व्यवस्था से लोग हलकान हैं।

लोगों को दो-से-तीन घंटा ही बिजली मिल रही है जिसे लेकर जेई और ऐई से शिकायत भी की; लेकिन किसी प्रकार की कोई सुधार नहीं किया गया है। उन्होंने ज्ञापन में लिखा की यदि 18 जून तक बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो 20 जून को ग्रामीणों के साथ विद्युत कार्यलय गावां के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे। कहा कि इसका जिम्मेदार विभाग के अधिकारी होंगे।