भाजपा गिरिडीह प्रत्याशी रायशुमारी में गहमागहमी
Last Updated on September 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। विधानसभा प्रत्याशी के चयन को लेकर भाजपा का रायशुमारी कार्यक्रम चल रहा है। गिरिडीह विधानसभा सीट के लिए रायशुमारी का कार्यक्रम श्याम मंदिर में आयोजित है। यहां पर बतौर प्रभारी राजमहल के विधायक अनंत ओझा और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुंजन यादव मौजूद रहे। बुधवार की सुबह से दावेदारी पेश कर रहे नेता और उनके समर्थक कार्यकर्ता श्याम मंदिर पहुंच गए। यहां दोपहर के बाद वोटिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। यहां वोटिंग की प्रक्रिया आरम्भ होते ही गुटबाजी शुरू हो गई।
दावेदार के समर्थक खेमा में बंट गए। आपस में तू-तू, मैं-मैं होने लगा। नौबत धक्का-मुक्की तक आ गई। बाद में किसी तरह कार्यकर्ताओं को समझाया गया। कार्यकर्ता बार-बार यही आरोप लगा रहे थे कि मनमानी की जा रही है।