गिरिडीह कॉलेज में तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
Last Updated on January 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गुरुवार को गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में त्रिदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मेजबानी मे किया गया। वहीं मुख्य अतिथि विभावि के छात्र कल्याण संकाय प्रमुख और हिंदी के प्रोफेसर डॉ.मिथिलेश कुमार और विशिष्ट अतिथि उद्योगपति अमरजीत सिंह सलूजा।
इस अवसर पर बतौर अतिथि लंगटा बाबा कॉलेज, मिर्जागंज के प्राचार्य डॉ.कमल नयन सिंह, डी.बगेरिया बी एड कॉलेज, गिरिडीह के प्राचार्य प्रो.अनिल प्रसाद कुशवाहा, स्कॉलर डी. एल.कॉलेज की प्राचार्या प्रो.हरप्रीत कौर उपस्थित थे।
छात्र कल्याण संकाय प्रमुख डॉ.मिथिलेश कुमार , उद्योगपतिअमरजीत सिंह सलूजा सहित सभी सम्मानित अतिथियों ने क्रिकेट खिलाड़ियों से मिलकर हौसला आफजाई की। मुख्य अतिथि डॉ.मिथिलेश कुमार ने गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य सहित सभी संभागों के शिक्षकों और शिक्षकेतरकर्मियों को इस आयोजन के लिए बधाई और धन्यवाद देते हुए सभी टीमों के खिलाड़ियों को उनकी भागीदारी के लिए आशीर्वचनों से नवाजा। उन्होंने कहा कि क्रिकेट का रेंज बहुत बड़ा है और अब तो खेल पढ़ाई का एक हिस्सा है। हम उम्मीद करते हैं कि इनमें से अधिकांश छात्र आगे बढ़कर अपनी बड़ी भूमिका निभाएंगे।
उद्योगपति सलूजा ने खेल को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया , साथ ही उन्होंने अपने स्तर से ग्राउंड की फैंसिंग कराने की भी घोषणा की। उन्होंने कॉलेज हित में भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। बताया गया कि मैच दो पालियों में खेला गया। पहली पाली का मैच पी जी विभावि हजारीबाग और आदर्श कॉलेज राजधनवार तथा झारखंड कॉलेज, डुमरी और संत कोलंबा कॉलेज , हजारीबाग के बीच हुआ जिसमें पी जी विभावि की टीम ने 68 रन से और संत कोलंबा कॉलेज ने 04 विकेट से जीत हासिल की।
द्वितीय पाली का मैच गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह और जेजे कॉलेज, झुमरी तिलैया तथा अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग और लंगटा बाबा कॉलेज, मिर्जागंज के बीच खेला गया। जिसमें गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह की टीम 08 विकेट और अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग की टीम 160 रनों से विजयी हुई।
पहली पाली में पीजी विभावि की टीम के अरुण कुमार यादव ने 54 रन और संत कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग के यतीश कुमार यादव ने 32 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।
द्वितीय पाली में अन्नदा कॉलेज के लव कुमार गुप्ता को और गिरिडीह कॉलेज के सत्येंद्र कुमार प्रजापति को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
आयोजन में सचिव डॉ. एमएन सिंह, उप सचिव नयन सोरेन, रिफ्रेशमेंट कमिटी के प्रो.ओंकार चौधरी और प्रो.बालेंदु शेखर त्रिपाठी ने पूरी व्यवस्था को संभालने में अहम भूमिका निभाई। प्रो. सतीश कुमार यादव, प्रो.धर्मेंद्र कुमार वर्मा, प्रो.गुलाम सामदानी, प्रो.राजकुमार वर्मा , प्रो.श्वेता कुमारी, प्रो सुशीला चंद्रा, प्रो.रश्मि कुमारी, प्रो. आशा रजवार, प्रो बिनीता कुमारी, प्रो.रजनी अम्बष्ट, प्रो सरिता कुमारी, प्रो. पीएम पाठक, प्रो अरुणिमा सिंह , प्रो आदित्य बेसरा, प्रो डी के मुर्मू ने खेल मैदान की जिम्मेदारियां संभाली। डॉ. प्रभात कृष्ण और शमशुल अंसारी ने वेरिफिकेशन का दायित्व निभाया। शैलेश चंद्र प्रसाद, पंकज कुमार प्रियदर्शी ने कार्यालयी दायित्व को संभालते हुए अनेक तरह की जिम्मेदारियां निभाई। संतोष कुमार सिंह, रणधीर प्रसाद वर्मा, अभय सिन्हा, रमीज रजा, चित्रांश, नारायण मंडल, अर्जुन मंडल, प्रदीप कुमार, दिलीप कुमार, दिवाकर रविदास, विश्राम घासी, चित्रांश, हीरालाल मंडल, सिरील हांसदा, जानकी साव , जय शंकर मिश्र आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही। प्राचार्य डॉ.अनुज कुमार ने आज के आयोजन की सफलता के लिए सभी को एकमुश्त धन्यवाद दिया।