भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
Last Updated on July 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
1 जुलाई से 31 जुलाई तक राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद कोलकाता द्वारा किया जा रहा भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
गिरिडीह। ज़िले में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद कोलकाता के द्वारा भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी के निमित्त उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक व समग्र शिक्षा अभियान के पदाधिकारी के द्वारा समाहरणालय परिसर से भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह प्रदर्शनी एक बस में स्थित होगा जो जिले के सैंकड़ों विद्यालयों में दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रत्येक विद्यालय में तीन दिनों तक प्रदर्शनी का आयोजन करेगा उक्त प्रदर्शनी Machines in Daily Life विषय पर आधारित है।
जिला शिक्षा अधीक्षक एवं समग्र शिक्षा के पदाधिकारी के द्वारा भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस को हरी झंडी दिखाकर जिला समाहरणालय गिरिडीह से रवाना किया गया।