लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
Last Updated on June 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
वृक्षारोपण प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने का सबसे कारगर और सरल उपाय है: धर्म प्रकाश
गिरिडीह। गिरिडीह ज़िले में लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा नेचर व्यू रेस्टोरेंट कैंपस खंडोली में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल के द्वारा एनवायरमेंट वीक मनाया जा रहा है, जिसके तहत जिला 322 ए के प्रत्येक क्लब को वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत आज हमारा क्लब नेचर व्यू रेस्टोरेंट कैंपस में 25 फलदार और छायादार वृक्ष लगाया।
अध्यक्ष ने कहा कि पूरा विश्व प्रकृति का असंतुलन से प्रभावित है, जिसके कारण विश्व का औसत तापमान प्रतिवर्ष बढ़ रहा है। प्राकृतिक असंतुलन को दूर करने के लिए वृक्षारोपण सबसे कारगर और सरल उपाय है। आगामी तीन महीनों तक क्लब के द्वारा विभिन्न जगहों पर सैकड़ो वृक्ष लगाया जाएगा।
कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश, क्लब निदेशक लायन राजेश कुमार गुप्ता, सचिव लायन राहुल कुमार, उपाध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, लायन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, लायन अरुण कुमार साहू, लायन मसरूर आलम सिद्दीकी, लायन राहुल प्रसाद, लायन विकास कुमार वर्मा, लायन अवनीश अंशु उपस्थित थे।