लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया
Last Updated on July 1, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल में 25 छायादार वृक्ष लगाकर लायंस वर्ष 2024- 25 का शुरूआत किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष हमारे क्लब के द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 1500 पेड़ लगाए जाएंगे। जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि आज वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत जिला 322 ए के सभी क्लबों के द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व प्राकृतिक असंतुलन से जूझ रहा है, ऐसे में प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण सबसे कारगर उपाय है। ग्लोबल वार्मिंग आज हम सभी के लिए अति गंभीर चिंता का विषय है। पेड़ लगाने से हम पर्यावरण को संतुलित करने के साथ-साथ पृथ्वी को हो रहे नुकसान से भी निजात दिला सकेंगे। स्कूल के प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि पेड़ ही जीवन है; इसलिए सभी लोगों को पेड़ लगाना चाहिए।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन संजय कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन राजेश कुमार गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, क्लब सचिव लायन सुदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन राहुल प्रसाद उपाध्यक्ष, लायन राहुल कुमार तथा लायन डॉक्टर सुमन कुमार, लायन अमरनाथ मंडल, लायन अवनीश अंशु, लायन शत्रुघ्न सिंह, लायन विकास कुमार वर्मा, लायन विकास गुप्ता, स्कूल के प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा, अमरेश कुमार सहित स्कूल के कई शिक्षकों-छात्राओं ने भाग लिया।