सदर अस्पताल अस्पताल कैंपस में दो दिवसीय फूड लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन कैंप का हुआ समापन
Last Updated on March 27, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। गुरुवार को सदर अस्पताल अस्पताल कैंपस में लगा दो दिवसीय फूड लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन कैंप का समापन हुआ। कैंप में कुल 87 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें योग्य पाए गए 65 आवेदन के विरुद्ध मौके पर ही लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन निर्गत किया गया।
खाद्य कारोबारियों को सर्टिफिकेट वितरित करते हुए खाद्य सुरक्षा के अभिहित अधिकारी- सह- अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पदमेश्वर मिश्रा ने खाद्य सुरक्षा के मानकों का पालन कर ही खाद्य कारोबार करने का सुझाव दिया।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ पवन कुमार ने बताया कि जो खाद्य कारोबारी इस कैम्प मे नही आ पाए वे FSSAI के पोर्टल पर जाकर अपना ऑनलाइन आवेदन समर्पित कर दें एवं लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर लें। बिना खाद्य लाइसेंस/ रजिस्ट्रेशन के खाद्य कारोबार करने वाले खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।