स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन किया गया
Last Updated on September 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, श्रीकांत या विसुप्ते ने निगम परिसर में पेड़ लगाकर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरूआत की…
गिरिडीह। स्वच्छ भारत मिशन शहरी अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, श्रीकांत या विसुप्ते द्वारा निगम परिसर में पेड़ लगाकर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस दौरान कई कार्यालयों में भी पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा भी पौधरोपण किया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी की अगुवाई में उपस्थित लोगों ने स्वच्छता शपथ ली तथा मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता में भागीदारी का संदेश दिया गया। इस दौरान लोगों ने स्वच्छता ही सेवा स्टैंड के साथ सेल्फी भी ली।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार हांसदा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मिशन मैनेजर सुमित घोष, राजेश सिन्हा, गौड़ी शंकर यादव, राजेश वर्मा, सुशील सोनू, शिवम कुमार, अमित कुमार समेत काफी संख्या में निकाय कर्मी और एसएचजी की महिला मौजूद थी।