विश्वविद्यालय स्तरीय, इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट कल से गिरिडीह कॉलेज
Last Updated on January 10, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह कॉलज गिरिडीह में होने वाले तीन दिवसीय विनोबा भावे विवि हजारीबाग इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का शुभारंभ 11 जनवरी को होना है। वहीं 13 जनवरी को इसका समापन होगा। बताया गया कि हजारीबाग की तीन टीम आज शाम तक पहुंच रही है। संत कोलंबा कॉलेज, हजारीबाग, अन्नदा कॉलेज, हजारीबाग और पीजी की टीम के आज आने की सूचना है।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे विनोबा भावे वि वि हजारीबाग के डीएसडब्लू और हिंदी के प्रोफेसर डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह और अमरजीत सिंह सलूजा होंगे। वहीं खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई का काम अंतिम चरण में है।
प्रो. ओंकार चौधरी, प्रो. बालेंदु शेखर त्रिपाठी, डॉ. प्रभात कृष्ण, डॉ. प्रभाष मणि पाठक, पंकज कुमार प्रियदर्शी, शैलेश चंद्र प्रसाद, दिवाकर रविदास, विश्राम घासी, जयशंकर मिश्र, रणधीर वर्मा, प्रदीप कुमार हर तरह के कार्य की निगरानी में सक्रिय हैं। प्राचार्य डॉ.अनुज कुमार ने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। रजिस्ट्रेशन, वेरिफिकेशन, मीडिया, प्राथमिक चिकित्सा, सफाई, अनुशासन आदि को लेकर दो दिन पूर्व ही मीटिंग की गई थी और इसके लिए भी अलग-अलग कमिटियों का गठन किया गया है।
गिरिडीह कॉलेज की मेजबानी में यह टूर्नामेंट हो रहा है। प्राचार्य ने कॉलेज के सभी सदस्यों से सहयोग और तत्परता की अपील की है। प्रो. ओंकार चौधरी ने इस आयोजन को कॉलेज की गरिमा का विषय कहा। विजय हांसदा, विनय हांसदा, राजू, विशाल न्यू बिल्डिंग की व्यवस्था में तत्पर हैं। आयोजन सचिव डॉ. एमएन सिंह और उप सचिव नयन कुमार सोरेन ने आजोजन की जिम्मेदारी के लिए विभावि को धन्यवाद दिया।