इफको के कृषि प्रोडक्ट का करें अधिक इस्तेमाल
Last Updated on October 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह ज़िले के कृषि प्रशिक्षण भवन गिरिडीह में इफको देवघर द्वारा एक ” बिक्री केंद्र प्रभारी प्रशिक्षण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
वहीं कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी, आशुतोष कुमार, जिला उद्यान अधिकारी, वरुण देव, प्रक्षेत्र अधीक्षक, गिरीडीह आशीष बालमुचू सहित गिरिडीह के लगभग 50 उर्वरक विक्रेताओं ने भाग लिया। वहीं कार्यक्रम में उर्वरक विक्रेताओं को विस्तार से किसानों से नैनो उर्वरकों के बारे में चर्चा की गई एवं उनसे मिलने वाले फायदों को विस्तार से समझाया गया।
वहीं उपस्थित विक्रेताओं ने भी नैनो उर्वरक संबंधित सवाल कर उनका निदान पाया। इफको के अन्य सभी जल विलय उर्वरकों, सागरिका एवं जैव उर्वरकों के बारे में भी बहुत विस्तृत चर्चा की गयी एवं उनसे किसानों के खेतों में पड़ने वाले प्रभावों की जानकारी दी गई।
रबी के फसलों में बोरोन एवं सल्फर के उपयोग के बारे में सभी उर्वरक विक्रेताओं को बहुत विस्तार से बताकर उनके बिक्री हेतु प्रोत्साहित किया गयाl उनसे विशेष अनुरोध किया गया कि वे नैनो उर्वरकों का अधिक से अधिक किसानों के खेतों में इस्तेमाल कराएं एवं उनसे इनके फायदों के बारे में भी चर्चा करें।