वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव अब पारसनाथ में
Last Updated on August 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जैनियों के सबसे बड़े तीर्थ राज सम्मेद शिखर पारसनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पारसनाथ रेलवे स्टेशन भी रुकेगी। जानकारी के मुताविक रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के पारसनाथ स्टेशन मे ठहराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रेल मंत्री से आग्रह किया था।
बताया गया कि रेल मंत्री इसकी स्वीकृति दे दी है । बताया गया कि सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने विगत जुलाई को रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि गिरिडीह जिला अन्तर्गत शिखरजी में हजारो जैन तीर्थ यात्री भगवान पार्श्वनाथ की वंदना के लिए आते है। जन आकांक्षाओं को देखते हुए झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल से जुड़े पारसनाथ स्टेशन में रांची-वाराणसी वंदे भारत ए्क्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया जाए। डॉ वाजपेयी के पत्र पर संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है।