बाराडीह मुखिया के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, लगाए गंभीर आरोप
Last Updated on December 20, 2023 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के बाराडीह पंचायत में सामाजिक एकता मंच के बैनर तले ग्रामीणों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर अध्यक्ष के रूप में रामकृष्ण वर्मा, सचिव श्रीराम यादव, संगठन मंत्री बैद्यनाथ यादव, उपाध्यक्ष बबलू यादव, कोषाध्यक्ष महादेव यादव का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
इस बीच सामाजिक एकता मंच के अध्यक्ष रामकृष्ण वर्मा ने स्थानीय मुखिया सहदेव यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वे मुखिया बने हैं। पंचायत में विकास कार्य ठप हो गया है। मुखिया के मिलीभगत से सभी प्रकार की योजनाओं में भारी अनियमितता बरती जा रही है जो जांच का विषय है।
उपाध्यक्ष बबलू यादव ने कहा कि पंचायत के रंग-रोगन के नाम पर मुखिया के द्वारा पंद्रहवीं वित्त राशि में काफी गड़बड़ी की गई है जिसकी उचित जांच होनी चाहिए। स्थानीय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह संगठन के सचिव श्रीराम यादव ने कहा कि मुखिया वार्ड सदस्यों के सलाह के बगैर सभी योजनाओं का चयन कर रहे हैं, कार्यकारिणी की बैठक किए बगैर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है जो अनुचित है।
मौके पर रामचंद्र यादव, मंच के पदाधिकारी पिंटू यादव, राजकुमार दास, वार्ड सदस्य बलराम यादव, वार्ड सदस्य प्रकाश ठाकुर, मुंशी यादव, दशरथ यादव, दामोदर यादव, नारायण यादव, बजरंगी वर्मा, राजू यादव, लखन साव, जीतन साव, राजू विश्वकर्मा, दिवस्कर रावत, बलराम यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।