गिरिडीह के घोड्थम्बा बाजार में दो समुदायों में होली में हिंसा, पत्थराव, आगजनी में कई घायल
Last Updated on March 15, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिलांतर्गत खोरीमहुआ अनुमंडल के घोड्थम्बा ओपी से महज 100 मीटर की दूरी पर दो समुदायों के बीच होली जुलूस पर पथराव को लेकर हुए झड़प और पत्थरबाजी के बाद घोड्थम्बा बाजार को आग के हवाले कर दिया गया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देर शाम को होली का जुलूस लेकर एक समुदाय के लोग जा रहे थे इसी दौरान मुस्लिम गली पहुंचने के बाद कुछ लोगों द्वारा पूर्व से घात लगाए हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव तथा बोतल फेकना शुरू कर दिया गया। जिससे कई लोगों के घायल भी होने की सूचना प्राप्त हो रही है। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दुकानों में आग लगा दिया गया है जिससे आधा दर्जन से अधिक दुकान जल कर राख हो गई है। कई बाइक भी जलाए गए हैं। घटना स्थल पर पहुंची अग्निशमन वाहन आग भुझाने में सफल रही। लोगों की माने तो पुलिस साम्प्रदायिक माहौल पर काबू पाने में नकाब रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि हालात काबू में है।

इस दौरान घोड्थम्बा, धनवार, परसन, हिरोडीह सहित कई थाना तथा जिला पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर साम्प्रदायिक माहौल पर काबू पाने में जुटे हुए है।
खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “घोडथंबा ओपी क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प की घटना सामने आई है। होली मनाने के दौरान यह घटना हुई। हम दोनों समुदायों की पहचान कर रहे हैं, हम लोगों की भी पहचान कर रहे हैं। पहचान होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई है। कुछ वाहनों में आग भी लगाई गई।

गिरिडीह हिंसा पर डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर स्मिता कुमारी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “होली समारोह के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब स्थिति कंट्रोल में है। हमें मिली जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना
घोड्थम्भा में हुई घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर सरकार पर जमकर निशाना साधा है।