गिरिडीह से कोलकाता-पटना रेल सेवा विस्तार का करेंगे प्रयास: चंद्रप्रकाश

0

Last Updated on June 16, 2024 by Gopi Krishna Verma

सीसीआई ने गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी का समारोह आयोजित कर किया अभिनंदन


गिरिडीह। गिरिडीह लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद बने चंद्रप्रकाश चौधरी के स्वागत में चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।

सीसीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित इस समारोह के दौरान सांसद का भव्य स्वागत किया गया। सीसीआई की ओर से उन्हें शॉल और गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। इस दौरान गिरिडीह के व्यवसायियों व नागरिकों के हित में लोगों ने कोलकाता और पटना के लिए रेल सेवा शुरू करवाने की मांग की। इसपर अपने संबोधन में सांसद श्री चौधरी ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित मंत्रालय व विभाग से वार्तालाप करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि गिरिडीह से कोलकाता के लिए ट्रेन सेवा कितनी जरूरी है। वे इसके लिए पूरा जोर लगाएंगे और उम्मीद करते हैं कि रेलमंत्री से इस मांग को पूरा करवाने में सफल होंगे। उन्होंने इस आयोजन के लिए सीसीआई के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वे समय-समय पर जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं को सुनेंगे और उसका हरसंभव निदान का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन संयोजक अरविंद कुमार ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष राहुल बर्मन ने किया।

मौके पर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, भाजपा के जिला प्रवक्ता कामेश्वर पासवान, सीसीआई के सचिव विकास गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोपाल दास भदानी, अमरनाथ मंडल, राजेश गुप्ता, रवि कुमार, सीए ब्रह्मदेव बरनवाल, सीए राकेश वैश्यखियार, मशरुर आलम सिद्दीकी, रंजित केशरी, संजय बरनवाल, आभाष गुप्ता, संजय गुप्ता, हबलु गुप्ता, पिंटू गुप्ता, अरुण गुप्ता समेत सीसीआई के कई सदस्य मौजूद थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *