जब गिरिडीह के बगोदर में मां ने गोली मारकर की बेटी की हत्या….
Last Updated on January 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
आठवीं की छात्रा थी रुखसार परवीन
गिरिडीह। शनिवार देर शाम को बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर हरिजन टोला में एक मां ने अपनी नाबालिग बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद मां खुद बगोदर थाना पहुंची और पुलिस को बताया कि उसने ही अपनी बेटी की गोली मार कर हत्या की है। गोली लड़की के सिर में नजदीक से मारे जाने के कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतका हरिजन टोला निवासी आजम खान उर्फ रिंकू मिस्त्री की पुत्री रुखसार परवीन (15 वर्ष) है।
सूचना मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के घर को सील कर दिया है। मृतका बगोदर उर्दू मध्य विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थी।
हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं, प्रेम-प्रसंग की आशंका: पुलिस कर हत्या के कारणों की जांच कर रही है। घटना के वक्त रुखसार परवीन अपनी मां हरजाना खातून और बूढ़ी नानी के साथ घर पर थी। इसी बीच शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे अचानक रुखसार की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
फिलहाल हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है; लेकिन इसे युवती के किसी के साथ प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि मना करने के बाद भी युवती नहीं मान रही थी। इससे अजीज उनकी मां ने ऐसा कदम उठाया।
एसडीपीओ ने कहा: सरिया-बगोदर के एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि मृतका की मां द्वारा गोली मार कर अपनी बेटी की हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है. हत्या क्यों की गयी है और किसने की है, इसकी बारीकी से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।