ड्रोन की मदद से कारीपहाड़ी जंगल में बन रहे अवैध महुआ शराब के खिलाफ पड़ा पुलिस का छापा
Last Updated on October 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह, थाना लोकायनयनपुर ओपी थानसिंहडीह के अंतर्गत कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में ड्रोन के मदद से अवैध शराब के खिलाफ छापामारी की गई।
छापामारी में अवैध संचालित शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवं भट्टी को नष्ट किया गया और अवैध संचालित शराब को जब्त किया गया। साथ ही अवैध संचालित शराब कारोबारी कुल-5 अभियुक्त के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है।
जब्त प्रदर्श: जावा महुआ 6 हजार किग्रा अवैध चुलाई शराब-350 लीटर।
छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। छापामारी दल में रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह, अमित कु. चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक, लोकायनयनपुर थाना, निरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, थानसिंहडीह थाना, शशिभुषण कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद, नवादा ज़िला, बिहार, नीतिश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद, नवादा ज़िला, बिहार एवं अन्य जवान शामिल थे।