गिरिडीह पहुंचें विश्व विजेता बॉडीबिल्डर अनुज तालियान, सोनू ने किया भव्य स्वागत
Last Updated on January 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह के लिए गर्व की बात है कि गिरिडीह में बॉडीबिल्डिंग की दुनियां में जाने-माने बॉडीबिल्डर विश्व विजेता अनुज तालियान का गिरिडीह के धरती आगमन हुआ। वे रेड बुल जिम में आए और यहां मिस्टर झारखंड रह चुके संजीत उर्फ सोनू ने उनका भव्य स्वागत किया।
इस दौरान युवाओं में भरपुर उत्साह दिखा बता दें कि पहले अनुज तालियान को गिरिडीह कॉलेज के पास युवाओं ने रेली निकल रेड बुल जिम लें आए और परंपरागत रूप से स्वागत किया। सोनू कुमार की माता ने अनुज तालियान को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं विक्रम सिन्हा ने शॉल पहनाकर उनका मान बढ़ाया। पंचम बर्मन ने भी अनुज को शॉल पहनाया और मान बढ़ाया। मोनू कुमार ने किशोर कुमार को बुके देके स्वागत किया और रूपेश कुमार ने शॉल पहनाया।
प्रोग्राम को सफल बनाने में अभिषेक, नंदू, सागर, राकेश, विशाल, विशाल यादव, प्रेम टाइगर, अंकुश, समीर, आदित्य, रवि, ख़ुशी, अमित एमजे, राज सिन्हा, हनी का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा।