योगासना स्पोर्ट और क्रीड़ा भारती द्वारा जिले के कई जगहों पर कराया गया योगाभ्यास
Last Updated on June 21, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में 10वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी गिरिडीह जिला योगासना संघ और क्रीडा भारती द्वारा जिले के तीन जगहों पर योग योगाभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भंडारीडीह स्थित माहुरी छात्रावास के प्रांगण में सामूहिक योग अभ्यास करा कर किया गया। जिसमें जिले के सैकड़ों लोगों ने उपस्थित हो कर योग का अभ्यास किया ।
इसके बाद संघ द्वारा गिरिडीह कॉलेज और सलूजा गोल्ड इंटरनेशन स्कूल में भी योग अभ्यास कराया गया।
उक्त सभी जगहों पर योगासना स्पोर्ट और क्रीडा भारती के योग शिक्षक संतोष शर्मा, दयानंद जायसवाल और अमित स्वर्णकार ने अलग-अलग जगहों पर योग का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष राजेंद्र तर्वे, जिला मंत्री अमित स्वर्णकार, योगासन स्पोर्ट के अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनीता ओझा, सह सचिव दयानन्द जायसवाल का अहम योगदान रहा।