युवा कांग्रेस ने लॉच किया बेरोज़गारी अभियान
Last Updated on January 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बुधवार को भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार गुरुवार को गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसनैन अली के नेतृत्व में देश में चल रही बेरोजगारी को लेकर बेरोजगारी अभियान लॉन्च किया गया।
इस दौरान जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने देश की जनता को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसी विभिन्न मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाया था और देश की भोली भाली जनता को ठगने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे पर आज तक युवाओं को क्या रोजगार मिला। यह देश की आम जनता से छिपा नहीं है देश के युवा पूरी तरह से बदहाल है।
मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा, जिला महासचिव रामानंद कुशवाहा, जिला महासचिव बंटी अली, जिला सचिव इमामुद्दीन अंसारी, जिला सचिव सेजू अंसारी, राज चंद्रवंशी, अजीत यादव अजीत यादव समेत कई लोग मौजूद थे।