जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पेपर लीक को लेकर युवा मोर्चा ने किया राज्य सरकार का पुतला दहन

0

Last Updated on September 27, 2024 by Gopi Krishna Verma

परीक्षा की जांच कराई जाय और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाय : मिथुन

गिरिडीह। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा गिरिडीह के द्वारा जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में हुई धांधली पेपर लीक को लेकर झंडा मैदान से चल कर टावर चौक में पहुंच कर इस युवा विरोधी सरकार के विरोध में राज्य के भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। इसमें जमकर विरोध किया गया। युवाओं ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया।

युवाओं ने परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि की सीजीएल परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है। इसके कारण योग्य छात्र हक से वंचित रह जायेंगे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मिथुन चंद्रवंशी ने कहा कि इस परीक्षा के जरिये राज्य के होनहार और मेहनती युवाओं का भविष्य तय होना था; लेकिन इतनी बड़ी धांधली में राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जो गंभीर समस्या है। हमारे युवा देश के भविष्य हैं। इस प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भाजपा पूरी तरह से छात्रों के साथ है। युवाओं ने मांग की है कि परीक्षा की जांच कराई जाय और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाय।

भाजपा नेता ज़िला मंत्री रंजीत राय ने कहा कि परीक्षा यह सरकार हर हाल में रद्द करके फिर से सही तरीके से परीक्षा ले और 15 दिनों के अंदर परीक्षा की प्रक्रिया पूरी की जाए पर निष्पक्ष परीक्षा ले ताकि जो छात्र वर्षों से मेहनत कर रहे हैं उनकी मेहनत बेकार न जाए अगर सरकार इस एग्जाम को रद्द करके फिर से एग्जाम नहीं लेती है तो भाजपा पुरजोर तरीके से इसका विरोध करेगी।

भाजयुमों के आकाश सिंह ने कहा की हर परीक्षा में धांधली जिस प्रकार से यह सरकार करवा रही है और नौकरी बेचने का कार्य कर रही है यह सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। यह सरकार का जाना तो तय है बस इस पति-पत्नी की सरकार को कहना चाहता हूं की गरीब झारखंड के बेरोजगार छात्रों का भविष्य से खेलना बंद कीजिए नहीं तो यही छात्र आपको झारखंड से उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे।

मौके पर उपस्थित जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता दिनेश यादव, चुन्नू कांत, कुमार सौरभ, आकाश सिंह, प्रो विनीता कुमारी, शंभू शर्मा, संदीप देव, श्रेयांश सिन्हा, विक्की गुप्ता, मनीष राम, लखन गुप्ता, अमित कुमार, कुंदन सिंह, राजेश विश्वकर्मा , गोपी दास, मनु उपाध्याय, बबलू दास, रणवीर यादव, करण कुमार, जुगनू वर्णवाल, अवनीश पांडे, आकाश सुमन, पिर्यांशु, राज पांडे, विशाल कुमार, किशलय, राहुल, नीतीश, पंकज कुमार, आलोक केसरी, नवीन वर्मन, रोहित यादव, सूरज शर्मा, अभिषेक सिंह, दिश्वेश पाठक, आर्यन साह, राहुल यादव, गोरभ चंद्रवंशी, शालिनी वैश्कियार, किरण मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *