जिप अध्यक्ष ने बेरगी में किया ‘मनमोहक स्वीट एंड स्नैक्स’ प्रतिष्ठान का उद्घाटन
Last Updated on April 1, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह ज़िले के मुफ्फसिल अंतर्गत के बेरगी गांव में “मनमोहक स्वीट एंड स्नैक्स” का भव्य उद्घाटन ज़िला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने फीता काटकर मनमोहक स्वीट एंड स्नैक्स” होटल का शुभ उद्घाटन किया। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी उपस्थित थी।

साथ ही कुशवाहा के कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष पवन वर्मा एवं समाजसेवी मनीष कुमार अवसर पर शामिल हुए। सभी अतिथियों ने होटल संचालक विनोद वर्मा को उनके नए व्यवसाय के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाम दी। वहीं नए प्रतिष्ठान से स्थानीय लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों का नया ठिकाना बनेगा।