HEAT WAVE: कल से भीषण गर्मी व लू के कारण कक्षा एक से आठ तक कक्षाएं अगले आदेश तक बंद
Last Updated on April 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
SUMMER VACATION: झारखंड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेशानुसार राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ते एवं लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त और सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित की जाती है।
सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों पर यह आदेश लागू नही होगा एवं शिक्षकों/शिक्षकेतर कर्मचारियों को देय ग्रीष्मावकाश हेतु अलग से आदेश निर्गत किया जाएगा। शिक्षकेतर कर्मी प्रतिदिन विद्यालय की निर्धारित अवधि में विद्यालय में उपस्थित होकर अन्य स्कूली कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
कक्षा 09 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.30 बजे तक संचालित की जाएगी। इस अवधि में प्रार्थना सभा था खेलकूद एवं अमय गतिविधियां संचालित नहीं की जाएगी।
यह आदेश दिनांक 30.04.2024 के प्रभाव से अगले आदेश लागू रहेगा।