JAC: आठवीं व नौवीं की परीक्षा स्थगित
Last Updated on January 25, 2025 by Gopi Krishna Verma
JAC: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने कक्षा आठवीं व नौवीं की परीक्षा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया है। जैक के सचिव जयंत कुमार मिश्र ने इसकी सूचना जारी कर दिया है।
इस सूचना के साथ ही संबंधित कक्षाओं के विद्यार्थियों में उफाऊफ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विद्यार्थियों की सारी तैयारियां धरी रह गई है।