झारखंड: भीषण गर्मी को लेकर स्कूलों का टाइम-टेबल बदला। देखिए नए टाइम टेबल…
Last Updated on April 18, 2023 by dahadindia

रांची। तपतपाती भीषण गर्मी को देखते हुए झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा सभी कोटी के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक) एवं निजी विद्यालयों के टाइम-टेबल बदलाव किया गया है। संबंधित विभाग सरकार के सचिव के.रवि कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार कक्षा KG से 05 तक कि कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक एवं कक्षा 06 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक संचालित होगी। यह आदेश 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए है।

प्रार्थना, खेलकूद व अन्य गतिविधियां बंद:
कक्षा संचालन की समय सीमा घटाए जाने के बाद कक्षाएं बाधित ना हो और बच्चों को धुप में तकलीफ़ ना हो इसलिए इस दौरान प्रार्थना सभा, खेलकूद एवं अन्य आऊटडोर गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। बच्चे सिर्फ कक्षाएं करेंगे। हालांकि इस दौरान मध्याह्न भोजन जारी रहेगा। आदेश में कहा गया है कि इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के लिए विभाग द्वारा अलग से निर्माण लिया जाएगा। जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी।