बाबूलाल मरांडी को विधायक दल का नेता बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी
Last Updated on March 6, 2025 by Gopi Krishna Verma
नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर राज्य सूचना आयुक्तों सहित कई पदों पर हो सकेगी नियुक्ति

झारखंड राजनीती। देर ही सही आखिर भाजपा ने विधायक दल के नेता के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक को विधायक दल का नेता घोषित किया है। इससे गिरिडीह सहित राज्य भर के उनके समर्थकों में खुशी देखी जा रही है। गिरिडीह भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र वर्मा ने खुशी जताते हुए उन्हें सोशल मीडिया साइट्स पर बधाई दी है।
विधायक दल का नेता चुने जाने पर स्वयं बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर इसकी जानकारी शेयर की है। मरांडी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर अब उनके नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। राज्य को नेता प्रतिपक्ष मिलने पर आरटीआई सहित कई संवैधानिक पदों पर अफसरों की नियुक्ति हो सकेगी।