वेव इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को मिला सड़क व स्कूल सुरक्षा टिप्स
Last Updated on May 18, 2023 by Gopi Krishna Verma
सियाटांड़। बुधवार को जमुआ के सियाटांड़ अवस्थित वेव इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान व स्कूल सुरक्षा निरीक्षक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व स्कूल सुरक्षा के नियमों के बारे में ऑनलाइन स्क्रीन द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाए, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा सहित अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रिंसिपल सुरज लाला ने कहा कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक मानवीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी-न-किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है, लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। प्रति वर्ष देश में व राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है। इन सब को देखते हुए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यो, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें।
विद्यालय डायरेक्टर कृष्णा सिंह ने बच्चों को बताया कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है; क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं किसी व्यक्ति विशेष कि नहीं होती, यह किसी के भी साथ हो सकती है। जिसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है। इन सब को देखते हुए अपने परिवार जनों की सहायता प्राप्त करें। जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लाई जा सकती हैं। बच्चों को बताया स्कूल सुरक्षा के भी उपाय बताए। मौके पर गायत्री सिंह, गौतम कपूर, नितेश मंडल, पिंटू यादव, सहर्यार, शंकर राय, विजय वर्मा, सुनील वर्मा, नाजिया, नितेश सिंह थे।