बेंगाबाद-चतरो मार्ग पर कदमपुरा में आम लदा पिकअप पलटा, कोई हताहत नहीं
Last Updated on May 1, 2023 by dahadindia
सियाटांड़। बेंगाबाद -चतरो मुख्य मार्ग पर कदमपुरा के पास रविवार रात्रि दो बजे एक कच्चा आम लदा पिकअप पलट गई। तेज रफ्तार से आ रही वाहन मोड़ में संभल नहीं पाई और हादसा हो गया। इससे चालक व खलासी को हल्की चोटें आई हैं। वहीं आम पुर्णतया बिखर गया था। सूचना पर पहुंचे नवडीहा ओपी पुलिस द्वारा पलटे वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं आम को दूसरे पिकअप में लोड कर ले जाया गया। ड्राइवर व खलासी का ईलाज बेंगाबाद के एक प्राइवेट क्लीनिक में किया जा रहा है।