कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नुतन गृह प्रवेश शुरू

0

Last Updated on November 19, 2023 by Gopi Krishna Verma

बेंगाबाद के पारडीह में शुरू हुआ यज्ञ

सियाटांड़। रविवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पारडीह में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय हरि जागरण सह नुतन गृह प्रवेश का शुभारंभ किया गया। अहले सुबह लगभग दो दर्जन महिला व युवती कलशयात्री बगल के भंवरडीह तालाब पहुंची। वहां विद्वान पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरा गया। इसके बाद सभी पुनः वापिस यज्ञ स्थल पर पहुंचे और कलश स्थापित किया।

बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में यज्ञकर्ता के रूप आदित्य वर्मा व उसकी पत्नी उर्मिला देवी है।पारडीह में एक साथ लोकआस्था का महापर्व छठ और तीन दिवसीय यज्ञ से माहौल भक्तिमय हो गया है। छठी मैया के साथ भगवान भास्कर तथा गृह प्रवेश के लिए भगवान बिष्णु के आराधना से वातावरण प्रफुल्लित हो उठा है।

कलश यात्रा के दौरान मीना देवी, मीना देवी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा, कैलाश महतो, नीलमणि मेहता, कृपाली महतो, वासुदेव महतो, कुंजो महतो, जानकी महतो, रघु वर्मा, रामचंद्र, राजकुमार, सुरेंद्र, अजय, अजीत, तरुण, सतीश, आर्यन, कृष्णा, अंकुश आदि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *